दक्षिण कोरिया में करीब 1600 लोगों के चुपके से होटलों में कैमरे लगाकर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है और साथ ही यह भी आरोप लगा है कि वीडियो वेबसाइट्स को बेच देते थे इस मामले में अबतक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
इन सभी कैमरों को टीवी और हेयर ड्रायर के होल्डरों और सोकेट जैसी चीजों में लगाया गया था इससे इसमें सम्मिलित पुरुष करीब 4.26 लाख रुपये तक कमाई करते थे अगर ये सब लोग दोषी करार दिए जाते हैं तो इन्हें कमसे कम 10 साल तक की जेल और दो अरब रुपये तक का जुर्माना भी हो सकता है
दक्षिण कोरिया में यह चुपके से अश्लील वीडियो बनाने वाला मामला पहले भी तेजी से फैला था और पहले भी इसके विरुद्ध प्रदर्शन हुए थे।
न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कोरियाई पुलिस ने बताया है कि इन लोगों ने पिछले साल भी अगस्त में दक्षिण कोरिया के करीब 10 शहरों के 30 अलग-अलग होटलों में एक एमएम लेंस कैमरे लगाए थे और नवंबर में एक वेबसाइट बनाई गई थी जो 30 सेकंड तक की वीडियो फ़्री दिखाती थी और अगर पूरा वीडियो देखना है तो उसके लिए यूज़र को पेमेंट करना होता था।
कथित तौर पर इन लोगों ने करीब 803 वीडियो इस वेबसाइट पर डाल दिए थे और विदेशों में वेबसाइट के सर्वर को बेस बनाकर कोरियाई क़ानून से बचने की पूरी कोशिश भी की थी
साथ ही पुलिस का यह भी कहना है कि करीब 97 लोग इसके लिए पैसा दे रहे थे जिससे इन्होंने कमाई की गौरतलब है कि इस महीने इस अश्लीलता फैलाने वाली वेबसाइट को बंद कर दिया गया है पोर्नोग्राफ़ी करना और उसका प्रचार-प्रसार करना दक्षिण कोरिया में ग़ैर-क़ानूनी माना जाता है
ख़ुफ़िया तरीके से अश्लीलता वाले वीडियो बनाने में आई तेज़ी के लिए देश के फ़ास्ट स्पीड इंटरनेट को भी ज़िम्मेदार बताया जाता है।