मेरठ : सम्पूर्ण भारतवर्ष में मानवाधिकार जागरूकता के लिये तत्पर ह्यूमन राइट्स इन्टरनेशनल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र अरोडा ने फेडरेशन का विस्तार करते हुए मेरठ के समाजसेवी अश्विनी काम्बोज को राष्ट्रीय मुख्य निदेशक नियुक्त किया।
इस अवसर पर मानवाधिकार जागरूकता के क्षेत्र में आगामी प्रकल्पों पर विशेष चर्चा की गई। नरेन्द्र अरोड़ा ने कहा कि मानवाधिकारों का हनन किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होगा। ह्यूमन राइट्स इन्टरनेशनल फेडरेशन द्वारा लोगो को उनके संवैधानिक, मौलिक एवं मानवाधिकारों की जानकारी दी जाती है।