1 दिन की थाना प्रभारी बनी आल इंडिया 2019 CBSE 12th की टॉपर करिश्मा अरोरा

जनपद मुजफ्फरनगर की एसडी पब्लिक स्कूल की 2019 कि 12th क्लास की ऑल इंडिया टॉपर्स करिश्मा अरोरा बनी आज मुजफ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली की 1 दिन की प्रभारी वई यह मौका आज मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने करिश्मा कपूर को 1 दिन का थाना प्रभारी बनाने का दिया सुनहरा मौका, कोतवाली का प्रभार मिलने पर करिश्मा अरोरा ने थाना शहर कोतवाली का निरीक्षण किया वही माल खाना, मुंशी कार्यालय, लॉकअप व मैश का किया निरीक्षण वई कोतवाली मैं तैनात पुलिस कर्मचारियों से की बातचीत एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने किया थाना शहर कोतवाली में बुके देकर करिश्मा अरोरा का स्वागत किया!

करिश्मा अरोरा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शिव चौक से भगत सिंह रोड तक का किया फ्लैग मार्च रामकुमार सुनार के यहां शोरूम में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा शिव चौक पर चेकिंग पॉइंट का भी लिया जायजा और थाना कोतवाली इंचार्ज अनिल कपरवांन से ली पूरी जानकारी करिश्मा अरोरा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की मुझे आज बड़ी खुशी हो रही है की मुजे आज 1 दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया है और कहा कि मैं आज बड़ी खुश हूं थाना शहर कोतवाली का 1 दिन का प्रभारी बनकर इसका श्रेय में अपने पेरेंट्स और स्कूल टीचर को देना चाहती हूं कि जो मुझे यह सम्मान आज मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा दिया गया है करिश्मा अरोरा भविष्य में अपनी हॉबीज कत्थक नृत्य और साइकोलॉजी के साथ डॉक्टरेट करना चाहती है करिश्मा अरोरा ने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस का आज का व्यवहार देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई है मुजफ्फरनगर पुलिस थाना शहर कोतवाली पुलिस का व्यवहार बहुत ही अच्छा है और सभी लोगों ने बहुत मान सम्मान दिया है करिश्मा अरोरा ने एसपी सिटी सतपाल अंतिल की भी जमकर तारीफ की वही फ्लैग मार्च में करिश्मा अरोरा के साथ भारी पुलिस फोर्स के साथ इंस्पेक्टर अनिल कपरवांन मौजूद रहे इससे पहले भी जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी की 1 दिन की प्रभारी पत्रकार आरिफ थानवी की बहन रही थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here