पति से सैकड़ो किलोमीटर दूर महिला आरक्षी 11 माह के बेटे के साथ कोरोना को लेकर तय की गई ड्यूटी को अंजाम दे रही है।
गाजियाबाद निवासी मोनिका सिंह पुरकाजी थाने में वर्ष 2017 से तैनात है,इसी वर्ष मोनिका की निवासी हापुड़ के राजकुमार के संग हुई थी पति भी उत्तर प्रदेश पुलिस में सुबे की राजधानी लखनऊ में 100 डायल पर तैनात है,मोनिका 11माह के बेटे रियांश के साथ जानलेवा कोरोना वायरस के दौर में दिन रात ड्यूटी को अंजाम दे रही है,मोनिका ने बताया कि देश सर्वप्रथम हैं,महामारी के बीच पुलिस का अहम रोल है बताया कि दिन रात के ड्यूटी में पति से भी सिर्फ ड्यूटी को लेकर ही बात हो पाती है,बेटे को सासू मॉ के साथ छोड़कर वह् अपने कर्तव्य को निभा रही है,मोनिका ने बताया कि वो जब वो सुबह को क्वाटर से निकलती है,उसका बेटा रोता है वो पल बहुत की मार्मिक होता है,पति राजकुमार भी कई सौ किलोमीटर दूर रहकर देर सवेर सिर्फ अपने लाडले को वीडियो कॉल से देखकर मन बहला लेते है,मोनिका ने बताया कि उसकी सासू माँ आपने पोते का बहुत प्यार करती है और माँ,बाप की कमी को पूरा करती है।
प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि मोनिका सहित देश में ना जाने कितने पुलिस कर्मी अपने घरों से कई कई सौ किलोमीटर दूर रहकर ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।