हरियाणा के करनाल में एक निजी स्कूल की 12वीं की एक छात्रा ने टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. यह छात्रा आरोपी के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी वहीँ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
आरोपी टीचर बृजबीर सिंह करनाल के एक निजी स्कूल में फिजिक्स का टीचर बताया जा रहा है और वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है और पीड़ित छात्रा भी उसके पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी. फिलहाल क्षेत्र की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वही पीड़िता की पहचान को गुप्त रखी गई है.
जानकारी के अनुसार आपको बता दें छात्रा आरोपी टीचर के पास उसके घर में ट्यूशन पढ़ने जाती थी और आरोप यह है कि यहां टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जिस पर छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस में दी है और मामला दर्ज करने के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई है.
वहीँ इसपर पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर करवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.