13 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या अब मात्र 98 है, जबकि 40 जनपदों में एक भी एक्टिव केस नहीं है।

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि अब तक 16 लाख 87 हजार 135 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 92 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।

बताया कि विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 80 हजार 221 सैम्पल की टेस्टिंग में 07 जिलों में मात्र 08 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 12 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। 09 करोड़ 75 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज मिल चुकी है, जबकि 03 करोड़ 17 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए पात्र 21.51 फीसदी प्रदेशवासी पूरी तरह टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं। 66.14 फीसदी लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है।

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चन्दौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles