नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 16वें दिन भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
अभी चेन्नई को छोड़कर सभी बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, जबकि डीजल भी 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, डीजल क्रमश: 96.19 रुपये, 93.26 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 98.52 रुपये, जबकि डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हालांकि, बीते पांच सितंबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद से दोनों ईंधनों की कीमतों में न कोई बढ़ोतरी हुई और न ही राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि कच्चे तेल के बाजार में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 73.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। लंबे वक्त से डीजल-पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की चर्चा हो रही है। लेकिन, जीएसटी काउंसिल की पिछले हफ्ते हुई 45वी बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच सहमति नहीं बन सकी, जिसके चलते अभी भी यह जीएसटी के दायरे से बाहर है।