बागपत: जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग व थाना दोघट पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाते हुए आज एक कैंटर संख्या HR22T/6925 से 165 पेटी इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की की हरियाणा ब्रांड वरामद किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह व दोघट पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की।चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गया। गाड़ी नम्बर के आधार पर अभियुक्तो के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।शराब की कीमत कीमत लगभग साढ़े ग्यारह लाख की है।
165 पेटी इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की की हरियाणा ब्रांड किया वरामद !
0
116