180 दिन कालेज न आने वाले छात्रों को परीक्षा में नहीं दिया जायेगा बैठने

उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयों में बायोमेट्रिक हाजरी सिस्टम लागू :उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत
180 दिन कालेज न आने वाले छात्रों को परीक्षा में नहीं दिया जायेगा बैठने
लन्ढौराचमन लाल महाविद्यालय में दीक्षा आरंभ व तृतीय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की प्रदेश के प्रत्येक जिलों में एक एक मॉडल कालेज खोला जायेगा। शुक्रवार को चमन लाल महाविद्यालय में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दीक्षा व तृतीय तल क लोकार्पण किया । महाविद्यालय पहुंचने पर उन्होंने अमर शहीदो को दीप प्रज्वलित कर श्रधाजलि दी । कार्यक्रम में बोलते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की कालेजों में बायोमेट्रिक हाजरी सिस्टम लागू किया । जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा 180 दिन कालेज न आने वाले छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा । उन्होंने कहाँ 40 दिन में परीक्षा व 30दिन में रिजल्ट घोषित किया जायेगा । ऎसा न करने पर कुलपति को सस्पेंड किया जायेगा। उन्होंने कहाँ राज्य के विश्वविधालयों एवं महाविद्यालयों में तीन हजार शिक्षकों एवं गैर शिक्षणतत्तर कर्मचारियों की नियुक्तिया जल्द ही की जायेगी । उत्तराखंड सम्पूर्ण देश का ऎसा पहला राज्य होगा। जिसमें ऎसे व्यापक स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी ।ओर कहाँ इस सत्र से 10 प्रतिशत स्वर्ण आरक्षण को विधालयों में लागू कर दिया गया है । पुराने आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी । उन्होंने घोषणा की पूरे राज्य में सभी महाविद्यालयों में ग्रीन कैम्पस अभियान चलाया जायेगा । जिसके अंतर्गत सभी डिग्री कालेजों में पौधारोपण किया जायेगा । जो छात्र एक पौधा लगायेगए ओर शिक्षक उस पौधे के संरक्षण के लिए अपने निजी खर्च से ट्री गार्ड देंगे। ओर कहा महाविद्यालयों में अब क्लास रूम खाली नहीं रहेंगे । 2019 को रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। डा.धनसिंह रावत ने कहाँ की हमारी सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 55 से ज्यदा निर्णय लिए है । जिनका पूरे राज्य में पालन किया जा रहा है । उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों , दलितों , एवं पिछड़े गरीबो के लिए आई.ए.एस एवं आई.पी.एस की निशुल्क कोचिंग राज्य सरकार की ओर से दी जायेगी ओर आने वाले समय में उत्तराखंड देश का ऎसा राज्य होगा जो सबसे ज्यदा आई.ए.एस एवं आई.पी .एस देगा । उन्होंने कहा की उच्च शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए राज्य सरकार ने कई अहम कदम उठाए है । सभी महाविद्यालयों में छात्रों का समानता का भाव उत्पन करने लिए ड्रेस कोड लागू किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान , चमन लाल महाविद्यालय के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ,संरक्षक पंडित ईश्वर चंद शर्मा , अतुल हरित , अरुन हरित , मनोज नायक , प्राचार्य डा .सुशील उपाध्याय , असगर अली , साजिद चेयरमैन , डा .सुनील सैनी , डा.आलोक कुमार , आदि मौजूद रहे

Contact for your Advertisement –9358167005

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles