दिल्ली: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शनिवार को अपनी जिंदगी का एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि उन्होंने अपने बुरे दौर में तीन बार खुदकुशी करने के बारे में सोचा था। तब शमी पर साल 2018 में पत्नी हसीन जहान ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था।
मोहम्मद शमी ने कहा कि उस वक्त मेरी जिंदगी में मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। यह बातें शमी ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन में कहा कि आप विश्वास नहीं करोगे मगर उस बुरे दौर में मैंने तीन बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा था।
शमी ने आगे बताया कि मेरे परिवार वाले मुझे लेकर काफी परेशान थे। उन्होंने कहा कि उनका परिवार उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा, इसी वजह से वे फिर से अपने पैरों पर खड़े हो पाया। मेरे भाई ने मेरी मदद की, मेरे दो-तीन दोस्त 24 घंटे मेरे साथ रहते थे। उन सभी ने मिलकर मुझे क्रिकेट में वापसी करने में मदद की।