मुजफ्फरनगर :थाना नई मंडी क्षेत्र के अलमासपुर चौक स्थित प्यारेलाल हॉस्पिटल में महिला मरीज की हुई मौत,
कृष्णापुरी निवासी महिला मरीज राजवती पत्नी भोपाल सिंह निवासी कृष्णा पुरी आज दिन में गले की गांठ का हुआ था ऑपरेशन,
परिजनों का आरोप डॉक्टर की लापरवाही एवं महिला मरीज को ब्लड सही से मैं चढाए जाने के चलते हुई है मौत
मृतक महिला मरीज के परिजनों का प्यारेलाल हॉस्पिटल पर हंगामा थाना नई मंडी कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर