

उत्तर प्रदेश के एटा से चौकाने वाले मामले सामने आया है. एटा के एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव घर में मिले हैं. इनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई. आनन- फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर के गेट तोड़कर शव बरामद कर लिए है.
फॉरेन्सिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर मौजूद है.
मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है
यह मामला थाना कोतवाली नगर का बताया जा रहा है
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है और सभी लोग अपने घरों में कैद हैं.