6 साल में मात्र 440 लोगों को दिल्ली सरकार ने दिया रोजगार :हारुन यूसूफ

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इन दिनों दूसरे राज्यों में युवाओं को रोजगार के सपने दिखा रहे हैं जबकि दिल्ली में बीते 6 वर्षों में मात्र 440 लोगों को ही रोजगार दे पाए हैं।

हारुन यूसूफ ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली छोड़ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए यहां के लोगों को गुमराह करने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री, रोजगार गांरटी और बेरोजगारी भत्ता देने जैसे वायदे करके सीधा सत्ता हथियाने का हथकंडा अपना रहे हैं, जबकि उन्हें पिछले गोवा के परिणामों पर ध्यान देना चाहिए जिसमें उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। यूसूफ ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल अपनी सभी योजनाएं विज्ञापनों के जरिए चलाते हैं, ताकि सरकार की उपलब्धियां वास्तविकता की जगह विज्ञापनों में चमकती दिखाई दें।

उन्होंने कहा कि रोजगार देने की बात करने वाले केजरीवाल की दिल्ली में सच्चाई आरटीआई के माध्यम उजागर हुई कि उन्होंने 6 सालों में मात्र 440 लोगों को रोजगार मुहैया कराया, जबकि दिल्ली सरकार द्वारा जारी जॉब पोर्टल पर 18 लाख से अधिक बेरोजगारों ने आवेदन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here