मुजफ्फरनगर। जिले में आज 6 और कोरोनावायरस के मरीज मिले है. ये सभी रेंडम सैंपल शहर के अलग- अलग इलाकों में से लिए गए,जिसमें से 3 मरीज शामिल जिले के रहने वाले बताए जा रहे है. जिले में शहर से लेकर गांव तक कोरोना का कहर पहुंच गया है.पूरे शहर में जो लोग लापरवाही के साथ बिना मास्क के गुम रहे हैं. वो लोग वास्तव में कोरोना जैसी महामारी को साथ लेकर खुम रहे है. एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित कर रहा है. बाजार में भीड़- भाड़ वाले इलाकों को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसी के साथ ही एक मरीज दालमंडी,एक कृष्णा पुरी और एक मखियाली गांव का रहने वाला है.
दरअसल, पिछले कई दिनों से शहर के अलग- अलग इलाकों से मिल रहे, रेंडम सैंपल से पता चल रहा था कि- जिले में कोरोना को लेकर कितनी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. आज तीन मरीज नया बांस से मिले है ये तीनो पुराने मरीज के संपर्क में आए थे. जब से अनलॉक-1 शुरू होने के बाद से शहर में बाजार गुलजार हो गए थे. ऐसे में मार्किट में खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते मुजफ्फरनगर में हर दिन कोरोना की चैन लंबी होती जा रही है.