मुजफ्फरनगर की नई मंडी में 7 दिन पूर्व गुड व्यापारी के घर हुई बंधक बनाकर डकैती की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने मुठभेड़ में 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार व 8 बदमाश फरार, पुलिस ने बदमाशों से 3 तमंचे, 1 कार व लुटे हुए 12 लाख रुपए और सोने चांदी के आभूषण किये बरामद, गुड व्यापारी के ड्राइवर तुषार ने दोस्तों संग मिलकर कराई थी मालिक के घर डकैती की वारदात, पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को भेजा सलाखों के पीछे।
दरअसल मामला नई मंडी कोतवाली इलाके के गउशाला रोड का है, जहां 7 दिन पूर्व हथियारबंद बदमाशों ने गुड व्यापारी नंदकिशोर के घर पर धावा बोलते हुए परिवार को बंधक बनाकर 15 लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों की बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी थी, शनिवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस और एसटीएफ नोएडा यूनिट टीम ने संयुक्त पुलिस मुठभेड़ की कार्रवाई में 6 आरोपी सुशांत, तुषार, परवीन, सोनू, शाहरुख व दीपक को पुलिस ने 3 तमंचे, एक सैंटरो कार, 12 लाख रुपए की नकदी व सोने चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया जबकि आठ आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, पुलिस अधिकारियों की माने तो गुड व्यापारी नंदकिशोर गोयल के घर पर ड्राइवर का काम करने वाले तुषार कश्यप ने ही अपने दोस्तों से मिल कर मालिक के घर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिलवाया था, जिसका पुलिस ने ड्राइवर सही उसके 6 साथियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया, बहरहाल पुलिस टीम ने शातिर बदमाशों से पूछताछ करने के बाद सभी को सलाखों के पीछे भेज दिया तो वहीं पुलिस अभी फरार बदमाशों की तलाश में लगी हुई है, वही आपको बता दे साथिया बदमाशों के खिलाफ लूट डकैती के गाजियाबाद मुजफ्फरनगर दिल्ली में 34 के विभिन्न थानों में दर्ज है।