7 फरवरी से होंगी 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं …58936 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

मुजफ्फरनगर : दसवीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर 17 फरवरी से होगी परीक्षाएं। परीक्षाओं को लेकर मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी जायेंगी। परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति, सम्भावनाओं पर अंकुश लगाने तथा परीक्षाओं की शुचिताओं, पवित्रता को बनाये रखे जाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वारों सहित सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकार्डर स्थापित होंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यालयों के चारों ओर चारदीवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होगी। विद्युत की दिक्कत न हो, इसके लिए पूरे परीक्षा काल में अनिवार्य रूप से जनरेटर की व्यवस्था रखा जायेगी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सीडी में सुरक्षित कर रखवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। केन्द्र व्यवस्थापक के कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरा लगेगा और 24 घण्टे संचालित रहेगा। कैमरे का फोकस प्रश्न पत्र रखे गये अलमारी पर होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 74 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here