शाहजहांपुर मे उस समय सनसनी फैल गई जब 7 साल के मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। हत्यारों ने हत्या कर शव कूडे के ढेर में फेंक दिया। उसका शव नग्न अवस्था में कूडे के ढेर मे मिला है। बताया जा रहा है बच्ची बृहस्पतिवार से गायब थी जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीँ जब परिजनों ने बच्ची को पहचान लिया उसके बाद घरवालों में चीख-पुकार मच गई। परिजनो का आरोप है कि बच्ची का अपहरण कर उसका रेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर शव कूड़े में फेंक दिया गया।
शाहजहांपुर में यह पहली वारदात नहीं है जहां मासूम बच्ची का बलात्कार कर उसका कत्ल कर दिया गया। कड़े कानून होने के बावजूद भी बहशी दरिंदे मासूम बच्चियों को अपना हवस का शिकार बना रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों तक कब पहुंचती है यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में बच्चों में खौफ है।
रिपोर्ट – अंकित कुमार शर्मा
शाहजहांपुर