कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने पर लोगों में खुशी की लहर!

मुज़फ्फरनगर: यूपी उत्तराखण्ड बॉर्डर पर स्थित कस्बा पुरकाजी से कोरोना वायरस की जांच के लिए गए चार लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आने पर लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ गई, वही पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
आपको बता दे झारखंड के 17 तब्लीगी जमात के लोग 21 मार्च को कस्बे में आये थे, वे दो दिन मरकज रहकर बाद में खेड़ा दरवाजा मोहल्ले की गनी मस्जिद में रुके हुए थे की, लॉकडाउन की घोषणा हो गई जिस पर थाना पुलिस ने जमातियों को मस्जिद में क्वाऱाटाइन कर दिया था और उनकी स्थानीय स्तर से जाँच भी कराई थी,3 अप्रेल को थाना पुलिस ने मीरापुर भेज दिया था और वहा जाकर हुई जाँच में दो जमाती को कोरोना की पुष्टि हुई तो लोगो में सनसनी फैल गई और जिला प्रशासन में हंडकम्म मच गया था,और एडीएम ,एसडीएस सदर,सीओ सदर ने उक्त जमातियों के सम्पर्क में रहे चार लोगो को एम्बुलेंस मंगवा कर उन्हें बेगराजपुर मेडिकल में भेज दिया था,जहा उनके कोरोना के लेकर जाँच को भेजे गए थे।
पुरकाजी रहकर गये जमातियों को कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद कस्बे को सील कर दिया गया था और 590 लोगो को निगरानी में कर दिया गया था,जबकि 55 टीमें लगाकर स्वास्थ्य विभाग से एएनएम,आसाओ ने घर घर जाकर जांच की थी।
बाद में पुरकाजी के तीन किलोमीटर के दायरे के गांव भुराहेड़ी,भोजाहेड़ी,लखनोती,हरेटी,सलेमपुर को भी सील कर दिया गया था।
कस्बेवासियो और देहात के लोगो की नजर कस्बे से गये चार लोगो की रिपोर्ट पर पर थी,आज बुधवार को उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आने से लोगो में ख़ुशी का माहौल है,जबकि उनके परिजनो का बुरा हाल था परिजन रो रो कर ऊपर वाले से नॉर्मल रिपोर्ट की दुआ कर रहे थे।
पुरकाजी से सलीम अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles