मुजफ्फरनगर। रविवार को भारत के उत्तर दिशा में सुबह लगभग 10 बजे 22 मिनट पर सूर्य ग्रहण शुरू हो गया. जिले में सूर्य ग्रहण के चलते शिवचौक पर मंदिर में शिव भगवान की मूर्ति को कपड़े से ढक दिया गया है. ये सूर्य ग्रहण अफ्रीका, एशिया के देशों और यूरोपियन देशों में कुछ जगह देखा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि सूर्य ग्रहण का असर भारत के उत्तरी इलाकों में दिखाई देगा. सुबह से ही शुरू हुआ। ये सूर्य ग्रहण दोपहर 01 बजकर 49 मिनट पर खत्म हो जाएगा. एक तरफ तो जिले में रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर ये सूर्य ग्रहण की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे है.
हालांकि, इससे पहले भी वलयाकार ग्रहण 26 दिसंबर 2019 को दक्षिण भारत से और आंशिक ग्रहण के रूप में देश के कई हिस्सों में दर्ज किया गया था. ये भी दांवा किया जा रहा है कि- अगला सूर्य ग्रहण भारत में आने वाले दशक में दिखाई पड़ेगा. जो 21 मई 2031 को दिखाई देगा, जबकि 20 मार्च 2034 को पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा जाएगा। मुजफ्फरनगर की तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि- आसमान में काली घटा छा गई है, और संपूर्ण सूर्यग्रहण देखने को मिल रहा है। साथ ही जनपद के समस्त मंदिरों के सूर्य ग्रहण के चलते कपाट भी बंद हो चुके हैं.