उत्तर प्रदेश – समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 50 वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामानाएं दीं. उनके स्वस्थ और लंबी उम्र होने की कामना कीं.
आपकोें बता दें कि, जब 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जुग्गलबंदी देखी गई थी. दोनों ही राजनीतिक दलों ने गंठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था. उस वक्त ‘दो युवाओं का यूपी को ये साथ पंसद है’ये नारा दिया गया था. सपा और कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन दो ही राजनीतिक पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बने पाए थे. हालांकि कांग्रेस पार्टी की 405 विधानसभा सीटों में सिर्फ 7 सीटें आई, जबकि समाजवादी पार्टी को 47 सीट पर जीत दर्ज कराई थी.