Amazon : अमेजन कंपनी को 360 करोड़ डॉलर का हुआ मुनाफा, एफडीआई से भारत में नहीं पड़ा असर

अमेजन-Amazon के मुख्य वित्तीय अधिकारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रयान ओलसावकी ने कहा कि पूरी तिमाही पर नए एफडीआई-FDI का असर कम देखने को मिला। कंपनी का भारत में बिजनेस – Business लगातार बढ़ रहा है और फिलहाल अमेजन पर एफडीआई के पहले जैसा स्टॉक था, वो पूरा मौजूद है। 

कुल तीन हफ्ते में वापस आ गए सभी उत्पाद- product

अमेजन की वेबसाइट पर एफडीआई – FDI लागू होने के बाद कई सारे उत्पाद हटा लिए गए थे लेकिन तीन हफ्ते में ही सारे उत्पादों को फिर से वापस लाया गया और अब कंपनी फिर से अपने सभी प्रोडक्ट बेच रही है। 

कीमतों पर असर पड़ा

हालांकि आपको मालूम हो, इस नियम के लागू होने के बाद उत्पादों की कीमतों पर असर देखने को मिला और अब कंपनी ग्राहकों को उतनी छूट नहीं दे पा रही है। वहीँ 17 जनवरी को अमेजन की वेबसाइट पर 18 करोड़ उत्पाद मौजूद थे और कंपनी ने इसके बाद एक फरवरी तक उत्पादों की संख्या घटाकर 15.4 करोड़ कर दी थी। हालांकि आपको बता दें 22 फरवरी को फिर से 18.2 करोड़ उत्पाद वापस आ गए थे, हालांकि इन उत्पादों की कीमतों में थोडी सी बढ़त देखने को मिला था। 

अमेज़न- Amazon ने चीन से खत्म किया व्यापार

अमेज़न कंपनी ने फिलहाल चीन से अपने व्यापार को पूरी तरह से खत्म कर दिया है और अब वो भारत में अपने बिजनेस पर खासा फोकस कर रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here