मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिसटेंसिंग का ध्यान रखते हुए, चीन के राष्ट्रपति शीं जिनपिंग का पुतला दहनकर विरोध जताया. देश भर में चीन के खिलाफ पुतले फूंके जा रहे है. भारत में आम जन के बीच चीन नापका हरकतों को लेकर गुस्सा फूट रहा है. लगभग पिछले एक महीने से लद्दाख सीमा पर तनाव बना हुआ है. इसके साथ ही देश के वीर सैनिकों पर कारयरना रूप से किए गए घमला की कड़े शब्दों में निंदा की. चीन देश के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. दरअसल, शनिवार को थाना सिविल लाइन इलाके के मदीन चौक पर भारतीय किसान यूनियन के तमाम कार्यकर्ताओं ने एकजुट हुए. चीन द्वारा बनाए जा रहे सामानों का बहिष्कार किया गया.
वहीं दूसरी ओर भाकियू संगठन के पूर्व नगर उपाध्यक्ष सलीम अन्सारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम हमारे जवाने पर लद्दाख सीमा पर किए गए आत्मघाती हमले की निंदा करते हैं. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के नेता सलीम अंसारी, हाजी अलीमुद्दीन राव, मौहब्बत अली, आरिफ मलिक, शाहबुद्दीन अब्बासी, हाजी गयासूददीन आदि मौजूद रहें.