मुजफ्फरनगर। भारत-चीन की सीमा पर विवाद की वजह से 20 जवान शहीद हो गए. भाकियू के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम की अगुवाई में 24 जून को जिला अस्पताल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा. सीमा पर किसान के बेटे देश की हिफाजत के लिए दिन- रात जान की बाजी लगाकर दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब देते हैं.
वहीं दूसरी ओर भाकियू जिला अध्यक्ष ने संगठन से जुड़े साथियों से गुजारिश की हैं कि- आने वाली तारीख 24 जून को जिला चिकित्सालय पर पहुंचें. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करें और जानलेवा कोरोनावायरस के चलते एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें.