बीजेपी से नाराज़ नेता उदित राज ने बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है, दरअसल आपको मालूम हो भाजपा से टिकट न मिलने के कारण उदित राज बीजेपी से नाराज़ चल रहे थे इसलिए उनहोंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया और उनकी जगह पर भाजपा ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंस राज हंस को टिकट दिया गया है. वहीँ हंस एक मशहूर पंजाबी और सूफी गायक है और उन्होंने 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया था.
ये भी पढ़ें: बीजेपी छोड़ चौकीदार से डॉक्टर बने भाजपा सांसद
आपको बता दें, टिकट कटने से नाराज उदित राज ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से भी अपना नाम चौकीदार हटाकर डॉ उदित राज कर दिया था, और तभी से अटकलें थी के उदित राज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। और इसी के चलते बुधवार को उदित राज ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
दिल्ली की 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भाजपा इसी सीट पर असमंजस में थी और फैसला नहीं कर पा रही थी. इसी के चलते उदित राज ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा था, टिकट काटने की संभावनाओं से नाराज उदित ने निर्दलीय तक लड़ने की घोषणा तक कर दी थी. हालांकि, अब वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.