Big News: रोहित शेखर पत्नी अपूर्वा शुक्ला हत्या के आरोप में गिरफ्तार, जाने कैसे CCTV फोटोज़ ने खोले गहरे राज,

एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की संदिग्‍ध हालात में हुई मौत के बाद मामले की जाँच करते हुए पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आज दोपहर तीन बजे इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी और माना यह जा रहा है कि पुलिस आज इस मामले में बहुत से गहरे राज भी खोल सकती है. आपको बता दें रविवार को पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला और घर के दो नौकरों को हिरासत में लिया था और शनिवार रात को भी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अपूर्वा से करीब 8 घंटे तक लगातार पूछताछ की थी.

इन वजहों के चलते पुलिस को हुआ था घरवालों पर शक
एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी के घर के अंदर शेखर सहित कुल छह लोग थे और कत्ल से पहले न कोई बाहर से घर के अंदर आया और न ही घर से कोई बाहर गया. फिर भी छह में से एक का क़त्ल हो गया. वहीँ दूसरी और घर के अंदर और बाहर कुल सात सीसीटीवी कैमरे लगे थे. लेकिन चौकाने की बात यह थी के सात में से दो कैमरे खराब थे और दोनों खराब कैमरे रोहित शेखर के बेडरूम के दरवाजे के पास के ही थे.

आपको मालूम हो कि, दिवंगत एनडी तिवारी की पत्नी और रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने शुक्रवार को यह कहा था कि, उनके बेटे और बहू अपूर्वा के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. और उन्होंने कहा था कि यह मेरे लिए झटके से कम नहीं है। और मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मेरे बेटे की हत्या की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा क्या था जो रोहित दोपहर में 4 बजे तक लगातार सोता रहा और उन्होंने कहा कि शेखर और उसकी पत्नी के बीच शादी के पहले ही दिन से विवाद थे.

इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौत से कुछ दिन पहले रोहित शेखर और उनकी पत्नी अपूर्वा के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था और इसी झगड़े के बाद अपूर्वा अपने मायके इंदौर चली गई थीं और शेखर की मौत से करीब 15 दिन पहले ही वह दिल्ली लौटी थीं.

पुलिस को जब शेखर की पत्नी अपूर्वा के ऊपर शक हुआ तो अपूर्वा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी निर्दोष है। और आगे उन्होंने कहा कि मेरे दामाद और बेटी के बीच रिश्ते अच्छे थे और उस पर शक का कोई मतलब नहीं बनता है और उन दोनों के बीच कभी तनाव नहीं देखा.

रोहित की मां उज्जवला ने यह भी बताया था कि रोहित-अपूर्वा के बीच आए दिन झगड़ते होते रहते थे और इस दौरान दोनों तलाक को लेकर बहस भी करते थे. वहीँ अन्य कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि दोनों के तलाक पर आखिरी फैसला जून में होना था. आपको बता दें कि रोहित और अपूर्वा की मुलाकात एक मैट्रोमोनियल साइट के ज़रिए 2017 में हुई थी.

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,784FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles