पश्चिम बंगाल। देश भर में CAA कानून और NPR के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन जारी है. भारतीय जनता पार्टी लगातार सीसीए कानून 2019 को लेकर जनसमर्थन रैली का आयोजन कर रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रोड पर उतरकर नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध दर्ज करा रही हैं.
वहीं, कांग्रेस पार्टी शासित राज्य में से अधिकतर राज्यों के सीएम ने CAA कानून और एनआरसी को लागू करने से मना कर दिया हैं. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने सुप्रीम कोर्ट में सीसीए कानून को चुनौती दें दी हैं. 22 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट याचिका पर सुनवाई करेंगी. आपकों बता दें कि, इस मामले में अभी तक 60 अन्य याचिका दायर हो चुकी है.
इसी बीच वेस्ट बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दलीप घोष का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने ने कहा कि”2 करोड़ बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियां भारत में आएं हैं, जिसमें से 1 करोड़ बंगाल में है और 1 करोड़ लोग पूरे देश में फैल गए, हम किसी भी बंगलादेशी मुस्लिम को यहां रहने नहीं देंगे. यदि उनके नाम वोटर लिस्ट में होंगे तो निकाल देंगे.