बीजेपी MLA ने घर में 200 लोगों के साथ धूमधाम से जन्मदिन बनाया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा!

देशभर में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई जारी है. जहाँ एक तरफ समाज में लोग सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रख रहे है. वहीं दूसरी ओर रविवार को भारतीय जनता पार्टी से महाराष्ट्र वर्धा के विधायक दादाराव केचे 200 लोगों को घर पर बुलाकर अपना जन्मदिन हर्षोउल्लास के साथ बनाया.

BJP विधायक दादाराव केचे ने अंग्रेजी के अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि मैंने 21 मजदूरों को बुलाया था, जिनके सामने कोरोना वायरस की वजह से रोज़ी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है. मैंने उन सभी को खाना बांट दिया.

जिसके बाद मैं अपने गुरु भिखाराम बाबा से सुबह 11 बजे के आस-पास मिलने के लिए निकल गया, लेकिन मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी ने फायदा उठाते हुए कहा कि मैं राशन बांट रहा हूं. इसके बाद मेरे घर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई. जब मुझे ये जानकारी मिली तो मैं जल्दी से वापस आया.

मैंने पुलिस की मदद से भीड़ को तितर- बितर करा दिया. हालांकि, इस मामले में आर्मी सब डिविज़नल ऑफिसर हरीश धार्मिक ने स्थानिय पुलिस- प्रशासन को आपदा मैनेजमेंट एक्ट के तहत नोटिस जारी कर दिया है.

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles