मुज़फ्फरनगर। कोरोना महामारी के बीच मुज़फ्फरनगर से राहत बड़ी खबर सामने आ रही है. मुज़फ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा कि- 64 लोगों की कोविड 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, जिसमें से 7 कोरोना के मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद मुज़फ्फरनगर जिले में कोरोनावायरस (coronavirus) मरीजों की 15 पर पहुंच गई है. दुआएं करों जो बचे हुए मरीज है वो ठीक हो जाए।
आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर जिले में पुरकाजी, खतौली और शेरनगर से कोरोना वायरस के मरीज मिले है, जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला पुलिस- प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया गया. जिसके बाद इन सभी इलाकों को पूरी तरह सील बंद कर दिया है ताकि कोरोना के कहर को पूरे जिले में फैलने से रोका जा सके. अभी तक इन इलाकों में लॉकडाउन के चलते कोई राहत नहीं दी गई. लॉकडाउन को लागू हुए देशभर में लगभग एक महीने से ज्यादा हो गया. मुज़फ्फरनगर जिले में हालात ज्यादा खराब नहीं हुए है. इतना ही जिले में पुलिस- प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.