

देश भर में लॉकडाउन को 16 दिन हो गए है, लेकिन कोरोना वायरस से लड़ाई जारी है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.पश्चिम उत्तर के जिले मुज़फ्फरनगर में 4 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना के पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पुलिस- प्रशासन में हड़कंप मच गया.
आनन- फानन में सभी मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज डॉक्टरों की देख- रेख में किया जा रहा है. मुज़फ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि’ 27 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना का कराया गया, जिसमें 4 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.


मुज़फ्फरनगर जिले में 21 लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 से 9 बजे तक का समय जरूरत के समान के लिए दिया जा रहा है,लेकिन अगर जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़े तो शहर को पूरी लॉकडाउन भी किया जा सकता है!
वही दूसरी ओर योगी सरकार ने आज ही उत्तर प्रदेश में 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया है. यूपी में ये जिले आगरा, ग़ाज़ियाबाद, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलन्दशहर, महराजगंज, सीतापुर और लखनऊ के छोटी चार जगहों को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- http://मुज़फ्फरनगर में 27 लोगों का सैंपल लिया गया था,4 कोरोना के मरीज मिले.. 1 महिला भी शामिल