नई दिल्ली। भाजपा जनता पार्टी चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रही है। नमो टीवी पर चुनाव आयोग के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी इसका प्रसारण किया जा रहा है।
एबीपी न्यूज़ के पत्रकार ने शुक्रवार को ट्वीटर पर एक फोटो शेयर किया। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि नमो टीवी का broadcast अभी भी हो रहा है
आपको मालूम हो कि, इससे पहले चुनाव आयोग(ECI) ने नमो टीवी से बिना इजाजत दिखाई जा रही सामग्री को हटाने का निर्देश दिया था।
साथ ही आयोग ने अपने आदेश में कहा था कि बिना कमेटी की मंजूरी के नमो टीवी पर कोई कंटेंट नहीं जाने दिया जाए और बिना इजाजत नमो टीवी पर डाले गए सभी कंटेंट को हटाया जाएगा।
आयोग ने कहा था कि ऐसे किसी भी पोस्टर या संबंधित प्रचार सामग्री जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी उद्देश्यों को आगे बढ़ाता है, उसका आदर्श आचार संहिता वाले क्षेत्रों में इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारण नहीं होना चाहिए। साथ ही चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा था कि पाबंदी नमो टीवी पर भी लागू होगी जोकि मोदी की रैलियों और भाषणों के लिए समर्पित चैनल है।