Election 2019 : दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ शुरू,

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दूसरे चरण के मतदान के तहत गुरुवार को 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है वहीँ आपको बता दें उत्‍तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए 85 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. और इस दूसरे चरण में राज्‍य की नगिना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी सीट पर मतदान होगा. वहीँ आपको मालूम हो 2014 के पिछले आम चुनाव में इन सीटों के लिए कुल 125 उम्मीदवार मैदान में थे।

ऐसे ही छत्‍तीसगढ़ की महासमुंद, राजनंदगांव और कांकेर लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. और इसके साथ ही कर्नाटक में 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के दौरान मतदान चल रहा है. वहीँ मालूम हो छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों में मतदाताओं की कुल संख्‍या 49 लाख सात हजार 489 है. जिनमें से 24 लाख 38 हजार 320 पुरुष मतदाता, 24 लाख 69 हजार 110 महिला मदाता और 59 अन्‍य मतदाता हैं. राज्‍य में दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 6 हजार 484 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं.

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कराये गए हैं. जम्मू कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 80 कंपनियां तैनात की गयी हैं. जबकि पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर कुछ इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुये सुरक्षाबलों की 194 कंपनियां तैनात की गई हैं.

वहीँ आपको बता दें दूसरे चरण के चुनाव के लिए 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था, मगर चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव स्थगित किये जाने के कारण 18 अप्रैल को अब 12 राज्यों की 95 सीटों पर ही मतदान होगा.

वहीँ बिहार की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका में वोटिंग चल रही है. साथ ही कटोरिया और बेलहर में मतदान 4 बजे तक होगा. वहीं 154 बूथों से मतदान का लाइव टेलीकास्ट होगा और किशनगंज के 14, कटिहार के 37, पूर्णिया के 18 भागलपुर के 43 और बांका के 42 बूथों से लाइव टेलीकास्ट होगाा.

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles