मुज़फ्फरनगर। कोतवाली थाना इलाके के खालापार के कस्सावान में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके बाद सूचना पर भारी पुलिस बल ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया गया. इस दौरान खालापार घटना वाले इलाके में छावनी में तब्दील कर दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि- दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई.


गौरतलब है कि – बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के परी चौक निवासी हाजी करीम हाजी नियायत अली के बच्चों के साथ खेल के वक्त आपस में कहा – सुनी हो गई, जिसके बाद हाजी नियायत ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ दोबारा झगड़ा करना शुरू कर दिया. इतनी ही नहीं हाजी नियायत पक्ष के लोगों ने झगडे़ के दौरान फायरिंग और जमकर एक- दूसरे पर पत्थरबाजी की.
इस मारपीट में दूसरे पक्ष की ओर से एक युवक के घायल होने की बात सामने आ रही है. हालांकि, कोतवाली पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों के लोगों को तितर- बितर कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मारपीट के मामले की जांच- पड़ताल में जुट गई है.
रिपोर्ट- तनवीर मलिक