मुज़फ्फरनगर में बिन मौसम बारिश की वजह से लोगों का पूरी तरह से आम जन जीवन प्रभावित हो गया हैं. जिले में पिछले 36 घंटों से रिमझिम लगातार कहर बनकर बरस रही है, जिसके चलते शहर में लोगों की आवाजाही भी कम हो गई. इसी के साथ ही सड़कों पर दो पहिया वाहनों के अनियंत्रित होकर गिरने का डर बना हुआ है.


वहीं, बेमौसम बारिश की मार पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ जिले में सर्दी अपने उरूज़ पर है, जिसके वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. जिले में व्यपारियों का कहना हैं कि बेमौसम बारिश की वजह से व्यापार पर असर पड़ रहा है.
बारिश होने के चलते शहर में दुकानों पर ग्राहकों की चहल- पहल कम हो गई हैं, जिसके चलते व्यापारी के पास ग्राहक सामान लेने नहीं आ रहे है. बारिश की वजह से शहर की सड़क जलमग्न हो गयी, जिसके लिए नगरपालिका पर सवाल खड़े किए जा रहे है.आम राहगीरों को भी आने- जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.