इमरान प्रतापगढ़ी पर 1.4 करोड़ का जुर्माना, भेजी गया नोटिस

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का असर कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी तक पहुंचा। सीएए के मुद्दे पर बगैर इजाजत जनसभा करने पर इमरान के ऊपर 1.4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में नोटिस जारी कर दी गयी। उधर इसके जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है सरकार मुझे दोषी मानती है, इसे लेकर मुझे खुशी है। सीएए को लेकर देश भर में जितने आंदोलन चल रहे हैं, मैं आगे भी उनमें हिस्सा लेता रहूंगा।

बता दें मुरादाबाद जिला प्रशासन ने शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में 1 करोड़ 4 लाख 8 हजार का नोटिस भेजा है। इमरान प्रतापगढ़ी ने हाल ही में मुरादाबाद के ईदगाह इलाके में एक सभा को संबोधित किया, जबकि प्रशासन की तरफ से इसकी इजाजत नहीं दी गई थी।

इमरान पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लोगों को भड़काने और प्रशासन द्वारा एहतियातन लगाई गई धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है। इमरान ने कहा है कि यह सरकार हमारी आवाज को दबा नहीं सकती है। प्रशासन मुझे नोटिस भेजे, मैं उसको देखकर जवाब दूंगा। मैं हाई कोर्ट जाऊंगा, जरूरत पड़ेगी तो सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles