मुजफ्फरनगर नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब डॉक्टर ने एक गरीब से लगभग पौने चार लाख रुपए इलाज के नाम पर ले लिए, और अब भी पौने 2 लाख रुपयों की डिमांड करने लगे, जिस पर मामला भारतीय किसान यूनियन तक पहुंचा,और उन्होंने गरीब की मदद करने के लिए हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया, जिस पर डॉ घबरा गए और भाकियू के कहने के अनुसार मरीज को डिस्चार्ज करना पड़ा। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नीरज लाठियान ने बताया की कृष्णापुरी निवासीब एक युवक अस्पताल में भर्ती है, जिससे डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर पौने चार लाख रुपए की रकम वसूल कर ली है, और अब भी पौने 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं, जिस पर भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि भाकियू किसानों की समस्याओं के साथ-साथ समाज के कार्यों में भी आगे रहती है, इसीलिए इस पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के सेकड़ो लोग हॉस्पिटल पहुंचे और युवक को बिना पैसे दिए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराया, वहीं उन्होंने कहा की गरीब व्यक्ति ने अपना मकान गिरवी रख कर डॉक्टर को यह धनराशि दी थी, लेकिन डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा, और उन्होंने और पैसों की डिमांड कर दी, आपको बता दें कि आनंद हॉस्पिटल में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, लोगों का कहना है कि इस अस्पताल में इंसानियत को भूल कर मरीज से इलाज के नाम पर ठगी जाती है।

