दिल्ली में नवजात बच्ची कब्र से हुई गायब, पुलिस मामले की जांच में जुटी

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से अजीबोगरीब मामला समाने आया है. बीते शुक्रवार को नवजात बच्ची की मौत होने के बाद परिवार के लोगों ने कब्रिस्तान में दफ़न कर दिया.

दरअसल शुक्रवार को कब्रिस्तान में नवजात बच्ची का शव कब्र में न पाकर परिवार के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर स्थानिय पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं. बच्ची के परिवार वालों ने शमशान घाट के ही एक कर्मचारी पर शव को गायब करने का आरोप लगाया है.

पुलिस के अनुुुसार, पीड़ित सतीश सरदाना कहना है कि वे परिवार के साथ जनकपुरी में रहते हैं. उनके परिवार में बेटा संकेत सरदाना, बहू रितिका सरदाना व अन्य सदस्य हैं. दो सितंबर को उनकी बहू ने जनकपुरी के निजी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था. अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. जिसकी वजह से बच्ची की मौके पर मौत हो गई. शुक्रवार दोपहर 3.00 बजे उसकी मौत हो गई. परिवार बच्ची का शव लेकर वजीराबाद स्थित शमशान घाट आ गया. यहां पंडित के कहने पर परिवार ने शुक्रवार शाम बच्ची को कब्र खोदकर दफना दिया. कब्र पर एक पौधा भी लगा दिया गया. 

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles