पुलिस प्रशासन के सम्मान में पुरकाजी में जगह जगह फूल बरसाकर किया स्वागत!

मुज़फ्फरनगर: पुरकाजी पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली से खुश होकर जिम्मेदार लोग कोतवाल सहित कर्मयोद्धाओं का सम्मान कर रहे हैं।
पुरकाजी कस्बे के मोहल्ला काजियान में महिलाओं,बच्चो सहित लोगो ने पुलिस प्रशासन पर पुष्प वर्षा की और जिम्मेदार लोगो ने प्रभारी निरीक्षक सुभाष गौतम सहित समस्त स्टाफ की जमकर प्रंशसा की।

यह भी पढ़ें: कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने पर लोगों में खुशी की लहर!

मौहल्ला निवासी रमन सिंघल ने कहा कि पुलिस प्रशासन,डाक्टर,सफाई,
मिडियाकर्मियों का ऐसे माहौल में सम्मान जरूरी हैं,कर्मयोद्धा रात दिन देशवासियों की सुरक्षा कर रहे और लोगो को बचाने में लगे हुए हैं।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सुभाष गौतम ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमे 3 मई तक लॉकडाउन का पालन करना है,सब लोग घरों में रहे बच्चो को भी समझाए की वे बाहर ना निकले,देश के प्रधानमंत्री की अपील को सब माने नही तो मजबूरन पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ेगी।
इस मौके पर एसएसआई मदन सिंह बिष्ट,कस्बा इंचार्ज प्रेमपाल यादव,अभिषेक सिंघल,राहुल कुच्छल,अंकुर सिंघल,बिट्टू गुप्ता,अर्चित,बालकिशन सिंघल,लवी अग्रवाल,विशुल आदि मौजूद रहे।
_पुरकाजी से सलीम अहमद की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here