मुज़फ्फरनगर: पुरकाजी में लॉकडाउन का पूरा पालन करते नजर आ रहे हैं पुरकाजी के लोग,रमजान माह के पहले रोजे को लोग घर से नही निकले,कस्बे के जिम्मेदार लोगो और मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव की अपील को सर आँखों पर रखा कस्बेवासियो ने,मस्जिद में ना जाकर घर पर ही कर रहे इबादत।
पुरकाजी प्रभारी निरीक्षक सुभाष गौतम,एसएसआई,कस्बा इंचार्ज पूरी टीम के साथ कस्बे एवम देहात में भृमण कर स्थति पर नजर रखे हुए हे,वही लोग घरों में दुबके दिखाई दिए,कस्बे की सड़कें सुनसान दिखाई दी,मात्र किसान के ट्रेक्टर और होम डिलीवरी वालो की ही बाइक ही सड़कों पर देखने को मिली।
यूपी उत्तराखण्ड का बॉर्डर भी सुनसान,मात्र पास वाले वाहन और किसानों के ट्रेक्टर ट्राली को छूट दी गई है।