Income tax department : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किया अलर्ट जारी, इस मैसेज से दूर रहें वरना हो जाएगा खाता ख़ाली!

इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट ने सभी टैक्सपेयर्स को चौकन्ना करते हुए कहा है कि फर्जी टैक्स रिफंड मैसेज के बहकावे में न आएं और किसी भी सूरत में अपने बैंक अकाउंट (Bank Account), पिन (PIN), ओटीपी (OTP), पासवर्ड और अन्य फाइनेंशियल अकाउंट सें संबंधित जानकारी किसी अनजान सोर्स के साथ शेयर न करें साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस बारे में एसएमएस और ईमेल के जरिए सभी रजिस्टर्ड करदाताओं को जागरूक करने का काम भी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: आज (1 अप्रैल) से बदल गए है टैक्स-TAX से जुड़े 5 नियम, अभी समझ लें वरना बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

Income tax डिपार्टमेंट नहीं मांगती ये जानकारियां!
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार विभाग द्वारा कभी भी फोन, एसएमएस या ई-मेल के जरिए करदाताओं से डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पिन, ओटीपी, पासवर्ड या ऐसी ही कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है

ये भी पढ़ें: Income Tax Return (ITR): आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार संख्या है जरूरी

तो अब कैसे करें फिशिंग ई-मेल की पहचान
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि फिशिंग ई-मेल की पहचान सावधानी से करें और इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ बातें बताई हैं-

जैसे- जिस आईडी से मेल आया है, उसे ध्यान से देखें और उसमें या तो गलत स्पेलिंग होगी या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से मिलता-जुलता कोई दूसरा नाम होगा

फिशिंग ई-मेल मिलने पर क्या करें
ऐसे किसी मेल के साथ अचैटमेंट को न खोलें!
मेल में दिए गए किसी लिंक को क्लिक न करें.
अगर आप धोखे से किसी लिंक को क्लिक कर दें तो उसमें कहीं भी अपने बैंक एकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि की निजी जानकारी इंटर न करें
साथ ही ऐसे किसी मेल या मैसेज के आने पर आपको पहचान ना हो तो अपने अधिवक्ता से संपर्क करें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here