इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट ने सभी टैक्सपेयर्स को चौकन्ना करते हुए कहा है कि फर्जी टैक्स रिफंड मैसेज के बहकावे में न आएं और किसी भी सूरत में अपने बैंक अकाउंट (Bank Account), पिन (PIN), ओटीपी (OTP), पासवर्ड और अन्य फाइनेंशियल अकाउंट सें संबंधित जानकारी किसी अनजान सोर्स के साथ शेयर न करें साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस बारे में एसएमएस और ईमेल के जरिए सभी रजिस्टर्ड करदाताओं को जागरूक करने का काम भी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: आज (1 अप्रैल) से बदल गए है टैक्स-TAX से जुड़े 5 नियम, अभी समझ लें वरना बड़ा नुकसान भी हो सकता है।
Income tax डिपार्टमेंट नहीं मांगती ये जानकारियां!
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार विभाग द्वारा कभी भी फोन, एसएमएस या ई-मेल के जरिए करदाताओं से डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पिन, ओटीपी, पासवर्ड या ऐसी ही कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है
ये भी पढ़ें: Income Tax Return (ITR): आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार संख्या है जरूरी
तो अब कैसे करें फिशिंग ई-मेल की पहचान
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि फिशिंग ई-मेल की पहचान सावधानी से करें और इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ बातें बताई हैं-
जैसे- जिस आईडी से मेल आया है, उसे ध्यान से देखें और उसमें या तो गलत स्पेलिंग होगी या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से मिलता-जुलता कोई दूसरा नाम होगा
फिशिंग ई-मेल मिलने पर क्या करें
ऐसे किसी मेल के साथ अचैटमेंट को न खोलें!
मेल में दिए गए किसी लिंक को क्लिक न करें.
अगर आप धोखे से किसी लिंक को क्लिक कर दें तो उसमें कहीं भी अपने बैंक एकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि की निजी जानकारी इंटर न करें
साथ ही ऐसे किसी मेल या मैसेज के आने पर आपको पहचान ना हो तो अपने अधिवक्ता से संपर्क करें!