जब से पूरी दुनिया में ये महामारी की शुरूआत हुई है. आज भारत में एक दिन में 14 हजार सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है, जो कि काफी चौकानें और परेशान करने वाले हैं. भारत में कोरोनावायरस की चैन लंबी होती जा रही है. कोरोना का कहर शहर से गांवओं की ओर भी तेजी से अपनी पैर पसारने लगा है. डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना की 100 वैक्सीन बनाने को कोशिश की जा रही है.
कोरोना सबसे अधिक पीड़ित राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली और चेन्नई शामिल हैं. अभी तक भारत में कोरोना महामारी बिमारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3 लाख 95 हजार के पास पहुंच गया हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना से 375 लोगों की मौत 9 हजार 120 ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोनावायरस ठीक होने वालों का स्ट्राइक 54 प्रतिशत है.