

दिल्ली: दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग आईपीएल का आज पहला मुकाबला कैप्टन कूल माही की चेन्नई और किंग कोहली की बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इसके साथ ही क्रिकेट का यह पर्व शुरू हो जाएगा और खूब रन बरसेंगे।
इस बार आईपीएल में आपको कुछ नए चेहरें और कुछ अनुभवी और भरोसेमंद ख़िलाड़ी कमाल करते नज़र आएंगे। आईपीएल हर बार नया ही होता है क्योंकि उसमें कुछ नए खिलाड़ी और रोमांच जो जुड़ जाता है, तो आज रात 8 बजे देखिए रनों की बाजी।