मुजफ्फरनगर
रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को लर्न एजुकेशनल एंड सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष व समाजसेवी एम.एस.गौर ने कोरोना के प्रति बच्चों को जागरूक किया, और बच्चों को कोरोना जैसी महामारी के लक्षण बताये महामारी से बचाव के लिए बच्चों को सोशल डिस्टैन्सीगं के जरिये कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया और साबुन मास्क और खाने का सामान बिस्कुट चौकलेट का वितरण किया।
आपको बता दें एम. एस. गौर समाजिक कार्यो में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते नज़र आते हैं। हाल ही में कुछ दिन पहले एम एस गौर ने जिले में कोरोना महामारी के वक़्त में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ साथ जिले के अन्य सभी सम्मानित लोगों को “कोरोना योद्धा सम्मानित पत्र” देकर सम्मानित किया था।

