नई दिल्ली। कल रविवार 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर आखिरी चरण का मतदान होने जा रहा है। इसके बाद 23 मई को सभी फेस में हुए चुनावों के परिणाम आएंगे। वहीं आपको बता दे कि कल के अंतिम चरण में लोकसभा रणभूमि के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। चुनावी मैदान में 96 महिलाओं सहित 918 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 10 करोड़ मतदाता करने जा रहे हैं। इस चरण में बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, पंश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ शामिल है।
दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला
लोकसभा महारण में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साख वाराणसी सीट पर लगी हुई है, वहीं इस चुनावी मुकाबले में आठ केंद्रीय मंत्रियों मनोज सिन्हा व अनुप्रिया पटेल, रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे, हरदीप सिंह पुरी तथा हरसिमरत कौर बादल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इनके अलावा भोजपुरी अभिनेता रवि किशन, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, सन्नी दयोल, अभिनेत्री किरण खेर, बांग्ला अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और अभिनेत्री नुसरत जहां भी चुनावी जंग में है।