

मुज़फ्फरनगर में 20 दिसम्बर को जुमे की नमाज के बाद CAA कानून को लेकर विरोध -प्रदर्शन किया गया. जिला पुलिस- प्रशासन ने मदरसे के 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को होजा इलमिया मदरसे के सभी 10 छात्रों को कोर्ट से ज़मानत मिल गई.
बात दें कि राज्य सरकार ने हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. सीसीए कानून को लेकर हुई हिंसक प्रदर्शन के दौरान 70 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन पुलिसया कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे.
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी छात्रों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला हैं. अभी तक जिले में 18 लोगों को रिहा कर दिया गया हैं.इन सभी आरोपियों पर से आपराधिक मुदकमे वापस लें लिए गए हैं.