‘प्रगति स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन किया गया, कई सौ लोगों को मिला फ्री इलाज

आज संस्था के संस्थापक अमरीश त्यागी जी के आदेशानुसार प्रगति यूथ सोसाइटी द्वारा एक मेडिकल कैम्प”प्रगति स्वास्थ्य मेला” का आयोजन “इन्फेंट पब्लिक जूनियर हाई स्कूल,प्रकाश लोक निकट लेबर कॉलोनी, सहारनपुर” में किया गया।कैम्प में लगभग700 मरीजो का आगमन हुआ, जिसके अंतर्गत सामान्य बीमारी के साथ साथ गंभीर बीमारी के लिए निशुल्क परामर्श तथा जांचे व नि:शुल्क औषधी वितरण का कार्यक्रम किया गया।

स्वास्थ्य मेले का उदघाटन माननीय विधायक बहेट श्री नरेश सैनी जी के द्वारा किया गया,जिसमे माननीय विधायक जी ने संस्था के पदाधिकारियों तथा सदस्यो को आर्शीवाद दिया तथा उनको इस प्रकार समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर डॉ संजय यादव अडिशनल मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सहारनपुर ने संस्था को बधाई दी और अपना सहयोग सैदव संस्था को देने को कहा।शिविर में डॉ आर के त्यागी तथा डॉ विक्रांत सिंह के द्वारा मरीजो का निःशुल्क परीक्षण किया गया।

संस्था के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने कहा कि जरूरतमंद लोगो की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है तथा संस्था का सबसे पहला कार्य हमेशा प्रत्येक क्षेत्र में जरूरतमंद लोगो की सहायता का रहेगा।संस्था के महासचिव अंकित धीमान ने कहा कि संस्था का निर्माण समाज सेवा के लिए ही हुआ है जिस पर संस्था पूरे परिवार के साथ पूर्ण रूप से कार्यरत है आज का कैंप उसी का एक छोटा सा उदाहरण है और आप सभी लोगों के आशीर्वाद से आगे भी हम ऐसा कार्य करते रहेंगे।

शिविर में सादात उस्मान,संदीप सैनी,विधायक प्रतिनिधि आशु सैनी,प्रधानाचार्य रामप्रकाश चौधरी,मिंटू त्यागी,डॉ आर के सैनी,ऋषभ सैनी,मृदुल कौशिक,मोनू मलिक,डॉ दानियाल फारूख,डॉ अंकुश,अंकुर धीमान आदि की मुख्य भूमिका रही तथा सैकड़ों लोग मजबूत रहे।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles