मुज़फ्फरनगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने जिले में कोरोना पॉसिटिव बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और जिले के एसएसपी अभिषेक यादव को पत्र लिखा हैं. पत्र में लिखा गया है कि जिले में अब भयावह हालात पैदा हो रहे है.आज भी मुज़फ्फरनगर जिले में 19 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए है. विधायक कपिल ने बताया है कि रात के समय 9 से 5 तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है.


कोरोना के मामले निरन्तर बढ़ने की वजह से व्यापारी संगठनों और समाजसेवी बन्धुओं से बातचीत की गई. मैं शहर का विधायक होने के नाते आपसे आग्रह करता हूं कि जरूरी चीज़ों को छोड़कर जैसे- दूध, समाचार -पत्र,रिटेल दवाइयां. पूरे हफ्ते में 24 घंटे का लॉकडाउन दोबारा लागू किया जाए.
उल्लेखनीय है कि पुलिस- प्रशासन की ओर से लॉकडाउन को लेकर डील बरती जा रही है. जिले में अभी भी लगभग 70 कोरोना के एक्टिव है. अब तक कोरोना की वजह से मुज़फ्फरनगर जिले में 5 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. जिले में आए- दिन बाज़ारों में भीड़ उमड़ रही है. इसी के साथ ही सोशल- डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.