मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता रमेश चन्द्र का निधन हो गया है. उनके पिता का अंतिम संस्कार कल सुबह 8 बजे नई मंडी के श्मशान घाट पर किया जाएगा. उनकी उम्र 87 साल की थी. स्वर्गीय रमेश चन्द्र अग्रवाल गन्ना विभाग से सेवा निवृत्त होने के बाद गांधीनगर घर में रहते थे.
बताया जा रहा है कि- वह पिछले दिनों से काफी बिमार चल रहे थे, जिसके चलते उनकों गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां पर तोड़ी हालात में सुधार होने के बाद स्थानिय आनंद हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, अब उनका घर पर डॉक्टरों की देख- रेख में उपचार किया जा रहा था. आज शाम उन्होंने अपने घर पर परिवार वाले के बीच आखिरी सांस लीं.