MLA कपिल देव ने जिले में गंदगी को लेकर अधिकारियों को लताड़ामुजफ्फरनगर । शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरती जा रही जा रही है. शुक्रवार को विधायक कपिल देव अग्रवाल ने सड़कों पर निकलकर मुआयना करने के बाद अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. जिले में जानलेवा कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. विधायक कपिल देव ने जिले में रामपुरी रूडकी रोड, अहिल्यबाई चौराहा, रामलीला टिल्ला, प्रेमपुरी, जानसठ रोड, रजवाहा रोड, नई मंडी और जिला चिकत्सालय का जायजा लिया.
इस दौरान कूडे के पड़े ढेर और नगरपालिका की लापरवाही को देखकर आग बबूला हो गए, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय निकाय नगर मजिस्ट्रेट अतुल सिंह, एसडीएम अयज अम्बष्ट और अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी को बुलाकर साफ- सफाई कराने के निर्देश दिए।