मुजफ्फरनगर। यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री शहर विधायक कपिल देव ने शुक्रवार को गौशाला नदी रोड पर मौजूद घाट का जायजा लिया. इस मौक पर उनके साथ सचिव विकास प्राधिकरण महेंद्र सिंह और आला अफसरों के साथ रहें. दरअसल, इस घाट के सौंदर्यकरण को लेकर स्थानिय लोगों ने कई मर्तबा आवाज़ उठाई, जिसके बाद विधायक कपिल देव ने संज्ञान लेते हुए खुद जाकर गऊशाला का मुआयना किया. उन्होंने ने बताया है कि यहां पैडी बनाई गई. सचिव प्राधिकरण को कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को गति प्रदान करने के लिए लगतार कोशिश की जा रही है.
इसी के साथ ही मुजफ्फरनगर काली नदी का बड़ा महत्व भी समझाया. ये नदी बामनहेड़ृ़ी, शेरपुर, मिमलाना, मुजफ्फरनगर शहर, वहलना, बेगराजपुर, हुसैनपुर बोपड़ा, हबीबपुर और नावला के नजदीक से होते हुए मेरठ जिले की सीमा में प्रवेश कर जाती है। शहर से ऊपर की ओर मिमलाना और न्याजूपुरा में नदी साफ-सुथरी दिखाई पड़ती है। पानी इतना साफ है कि नीचे की जमीन आसानी से नजर आती है, लेकिन इससे आगे शहर की तरफ जाते ही नदी के पानी की स्थिति खराब होने लगती है। काली नदी घाट का सौंदर्यकरण और पौधारोपण होने से काली नदी के प्रदूषण होने से बचाया जा सकता है. इस अवसर पर शंकर स्वरूप, सुनील दर्शन, सभासद मोहित मलिक आदि मौजूद रहें.