

मुज़फ्फरनगर के निवासी लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल का कृष्णा पुरी निवासियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया गया. जिले में कोरोना की वजह से साफ- सफाई का जिम्मा अंजू अग्रवाल ने संभाल रखा है.
इस दौरान पालिका अध्यक्ष अंजू ने कहा ‘आप द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक स्वागत को मैं कभी नहीं भूलूंगी. जहां तक मेरे द्वारा किए गए कार्यों की आप प्रशंसा कर रहे हैं वह तो मेरा कर्तव्य है. क्योंकि आप लोगों ने ही चुनकर मुझे शहर का चेयरमैन बनाया है आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने मीडिया के बंधुओं द्वारा इस महामारी के समय में किए जा रहे कार्यों की तारीफ की।


इसके साथी ही पुलिस प्रशासन के कार्यों की भी पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रशंसा की गई. इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी आयुष पहलवान प्रदीप वर्मा पति सभासद जयवीर सिंह गुड्डू जैन विनोद जैन पुनीत जैन पारस वर्मा, युधिष्ठर पहलवान, डॉ मोनिका रेखा निर्दोष पहलवान एवं कृष्णा पुरी के अन्य लोग चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह सुखबीर सिंह स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं अन्य लोग शामिल रहे.